कोई सताएं हमें बताएं के नारे को बुलंद करना और लोगों की समस्याओ में हर सम्भव मदद करना पार्टी का उद्देश्य: अनिता गंझू
Md Mumtaz
खलारी: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रखंड सचिव जगदीश गंझू ने टिकेतरी गांव में कई दिनों से खराब पड़े जल मिनार की मरम्मत कराई। जानकारी अनुसार खलारी प्रखंड के टिकेतरी गांव में कुछ दिनों से खराब पड़ा था जिससे आसपास के घरों में पेयजल के साथ साथ अन्य कार्यों करने को लेकर गांवों वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था आमजनों को होने वाले परेशानी को देखते हुए आरपीआई अम्बेडकर पार्टी के प्रखंड सचिव जगदीश गंझू ने आम जनो की समस्याओ को देखते हुए अपने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को इस बात से अवगत कराया वहीं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आपस के सहयोग से उक्त जलमिनार का मरम्मत करवाया गया जिससे आमजनों को होने वाले जल की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। मौके पर श्री गंझू ने कहा कि हम सब ग्रामीण एक है और छोटे से बड़े समस्याओं का निजात करने के लिए संकल्पित है। साथ ही महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू ने कहा कि खलारी प्रखंड में ग्रामीणों की हर समास्याओं को निपटारा करने के लिए आरपीआई अम्बेडकर सदा आगे है और रहेंगी वही उन्होंने कहा कि इस पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने एक संकल्प लिया है कि कोई सताएं हमें बताएं के नारा हम सबो का है इससे हम आमजनों तक पहुंच उनके समस्याओ में हर संभव सहयोग करेगी। इस सहयोग मे आरपीआई अम्बेडकर की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू, प्रदेश सचिव शंभूनाथ गंझू, जिला संगठन सचिव श्याम जी महतो, सचिव असलम अंसारी शामिल हैं।