फर्नीचर वेल्डिंग दुकान सहित कई दुकानें हुआ था जमींदोज
कतरास: मंगलवार को करीब 8 बजे के लगभग कतरास राजगंज मुख्य मार्ग के गुहीबांध में आवाज़ के साथ भू धँसान की घटना हुई. जिसमें फर्नीचर दुकान व वेल्डिंग दुकान सहित कई दुकानो का सामान जमीनदोज हो गया. यह खबर पाकर सुरज महतो जी घटना स्थल पहुंचे. जबकि कई दुकानों में दरारें पड़ गई. घटना के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है संगठन के अध्यक्ष सुरज महतो जी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को आश्वासन दिया इतना बड़ा घटना का उच्च स्तरीय जांच हो दोषियो को सजा मिले यहां के लोगों को इस घटना से जो भी नुकसान हुआ है सरकार इस लोगों को मुआवजा दे अगर सरकार मुआवजा नहीं देगी तो जन शक्ति दल मुआवजा दिलवाने का काम करेगा.