मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज दो महिलाओं में बीच सड़क जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां 500 रुपए के लिए दो महिलाएं आपस में भीड़ गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के बाल खींचे और मारपीट भी की। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला नए बस स्टैंड के सामने का है। दरअसल एक महिला के यहां पांच सौ रुपए गिर गए। महिला का आरोप था कि ये पैसे दूसरी महिला ने उठाए है। फिर क्या था, दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।
इस दौरान बीच बचाव के लिए लोगों को आना पड़ा। दोनों महिलाओं के बीच पैसे को लेकर हो रहे झगड़े को लोगों ने शांत कराया। हालांकि इसके बाद भी दोनों महिला रुकने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने दोनों महिलाओं को सिटी कोतवाली थाने लेकर गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
source lalluram