मनमोहक चेहरा, मस्तक पर तिलक…सामने आई रामलला के मुख की पहली तस्वीर

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बीच, शुक्रवार को रामलला की प्रतिमा के मुख की पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में रामलला का मनमोहक चेहरा नजर आ रहा है. उनके मस्तक पर तिलक है और वे मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, रामलला की 5 वर्ष की ये मूर्ति है, जिसे कर्नाटक के विशेष पत्थर से तैयार किया गया है. इस मूर्ति में भगवान विष्णु के 10 अवतार दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही मूर्ती में ‘ॐ’, स्वास्तिक के निशान, चक्र और गदा भी बने हैं.
कमल दल पर खड़े रामलला
रामलला की मूर्ति के नीचे पैरों की तरफ दाहिने ओर हनुमान जी और बाईं ओर गरुण भगवान की मूर्ति बनाई गई है. इसके अलावा, रामलला कमल दल पर खड़े हुए हैं. आने वाले दिनों में रामलला के बाएं हाथ में धनुष भी दिखाई देगा. रामलला के माथे पर हीरे की आकृति लगाई जाएगी, जो दूर से ही श्रद्धालुओं को नजर आ जाएगी.

51 इंच ऊंचाई, भव्य ललाट और बड़ी-बड़ी आंखें. रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर देखिए

मूर्ति के ऊपर भगवान सूर्य को स्थान
बताया जाता है कि भगवान राम इक्ष्वाकु वंश में जन्म लिए थे. सूर्य के पुत्र राजा इक्ष्वाकु ने ही इस वंश की स्थापना की थी. इसलिए प्रभु श्री राम को सूर्यवंशी भी कहा जाता है. यही वजह है कि मूर्तिकार ने रामलला की इस मूर्ति के सबसे ऊपर भगवान सूर्य को स्थान दिया है.
विष्णु भगवान के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति में भगवान विष्णु के दसों अवतार को भी जगह दी गई है. मूर्ति के दोनों तरह भगवान विष्णु के 10 अवतार- मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि की छवि दिखाई दे रही है.

​1800 किलो की प्रतिमा
रामलला की प्रतिमा को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. प्रतिमा बाल स्वरूप की है और इसका वजन करीब 1800 किलोग्राम है. रामलला की प्रतिमा के मुख की पहली तस्वीर सामने आने के बाद देशभर में खुशी की लहर है. लोग सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और रामलला की प्रतिष्ठा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Related posts