690 करोड़ की होगी 10 किलोमीटर लंबी फोरलेन कॉरिडोर
जमशेदपुर : एनएचएआई ने एनएच-33 (अब एनएच-18) पर पारडीह काली मंदिर से लेकर बालीगुमा तक फोरलेन एलिवेटेड कारीडोर सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है। जिसके तहत 10 किमी लम्बी फोरलेन कॉरिडोर की कुल लागत 690 करोड़ की होगी। जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी तक तय की गई है। बताते चलें कि गत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने सांसद विद्युत वरण महतो को सूचित किया था कि पूर्व में यह फोरलेन डबल डेकर सड़क बननी थी। मगर इसकी लागत राशि 2000 करोड से अधिक होने के कारण इसकी स्वीकृति कैबिनेट से ली जानी थी और जिसमें लंबा समय भी लगने की संभावना थी। जिसपर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और सांसद ने मिलकर यह तय किया कि वर्तमान की जरूरत को ध्यान में रखते हुए फिलहाल फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाए। साथ ही आने वाले समय में भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसका विस्तारीकरण भी किया जाएगा। जिसके अनुरूप यह निविदा जारी की गई है। वहीं निविदा जारी होने पर सांसद विधुत वरण महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर से पारडीह काली मंदिर से लेकर बालीगुमा तक एक गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण होगा और जिससे आने वाले लगभग 50 वर्षों के लिए किसी भी प्रकार की जाम से इस शहर को मुक्ति मिलेगी।वहीं सांसद ने विश्वास वक्त किया है कि निकट भविष्य में ही यह कार्य निविदा के निस्तारण होने के बाद प्रारंभ भी कर दिया जाएगा।