जमशेदपुर : महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद को झारखंड प्रदेश के मंत्री बनने पर भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में कदमा पोस्ट आफिस के पास कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ माला और पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद कदमा न्यू रानी कुदर स्थित हिन्द क्लब भवन में सभी कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त प्रदेश मंत्री को माला, गुलदस्ता एवं पट्टिका भेंटकर उन्हें बधाई भी दी। मौके पर मंडल महामंत्री अजय झा, रमेश बास्के, उपाध्यक्ष भोला शर्मा, कार्तिक गोप, कमल कुमार, बर्मा प्रसाद, पारसनाथ दूबे, डीएन सिंह, तापस सरकार, केएन ओझा, संतोष सिंह, विक्की यादव, राजाराम, गणेश भुमिज, मनोज सिंह, राजेश कुमार, रामपुकार प्रसाद, पीएन दुबे, शोएब अख्तर, राजू बख्शीश, जितेन्द्र प्रसाद, राजू सिंह, रॉकी सिंह, बलवीर, संजीव सिंह, ज्योति दुबे, शंकर दुबे, आशीष कुमार, रामकांत सिंह, चंदन प्रसाद, संजय कुमार, संभू कुमार, संजय केशरी, राहुल कुमार, संजय प्रसाद, रोहित सिंह, अमित सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...