जमशेदपुर : सोमवार 22 जनवरी का दिन बहुत ही खुशहाली भरा दिन रहा। साथ ही आज ही के दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मंदिर में पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिवत रूप से होने के बाद पूरे देश के साथ-साथ जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने भी मिलकर इस उत्सव को मनाया। इस दौरान संघ के प्रांगण में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती वंदना भी की गई। साथ ही भवन के पहले तल्ले पर पूजा का आयोजन रखा गया। जिसमें लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। वहीं पूजा का शुभारंभ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने किया। उनके साथ सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में भगवान रामचंद्र की वंदना कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसी तरह राम जी के दरबार में जयकारा भी लगाया। मौके पर जमशेदपुर जिला बार संघ तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अंबष्ट, पूर्व महासचिव सह राज्य बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार तिवारी, त्रिलोकी नाथ ओझा, संघ के नव निर्वाचित इलेक्शन कमेटी मेंबर अर्जुन सिंह, नील बहादुर सिंह, देव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, वरीय अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। जबकि पहले तल्ले में कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। जहां अधिवक्ता विनीता सिंह, रंजनधारी सिंह, नीरज पांडे, जितेंद्र दुबे, वेद प्रकाश सिंह, रमन ओझा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, मिथिलेश सिंह, केशव सिंह, वरुण कुमार, बसंत कुमार शर्मा, ओम प्रकाश मिश्रा, पुष्पा कुमारी, कोमल कुमारी समेत 300 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...