चेन्नई : चेन्नई के त्रिची स्थित मनाप्पराई पंचायत के पास वेम्बनूर गांव में पेशे से एक किसान कुली से रिश्वत लेने के आरोप में एक ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (वीएओ) और एक दलाल को मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार किया गया और रिश्वत की धनराशि बरामद कर पुलिस ने उन पर कानूनी कार्यवाही की। आरोपितों की पहचान वेम्बनूर के 27 वर्षीय वीएओ एस सोलाइराज और 43 वर्षीय दलाल वी भास्कर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी जी मणिकंदन ने कहा कि करुप्पन ने 1997 में 10,000 रुपये में एक एकड़ 20 सेंट जमीन खरीदी थी। उन्होंने 26 सितंबर को पट्टे के नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन इसे अनायास खारिज कर दिया गया। किसान कुली ने 19 जनवरी को दोबारा आवेदन किया। 22 जनवरी को जब उन्होंने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांची तो पता चला कि यह वीएओ के पास लंबित है। इसलिए, उन्होंने वीएओ से पूछताछ की। वीएओ ने जवाब दिया कि अगर वह उसे 10,000 रुपये का भुगतान करेगा तो वह नाम पट्टे की व्यवस्था कर सकता है।
मामले को समझते हुए जब पैसे के अभाव में किसान कुली करुप्पन ने अपनी अनिच्छा व्यक्त की तो वीएओ ने रिश्वत की राशि घटाकर 7,000 रुपये कर दी। रिश्वत देने को तैयार नहीं होने पर करुप्पन ने डीवीएसी में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने जाल बिछाइ और वीएओ को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीएओ ने भास्कर को पैसा सौंप दिया है । टीम ने बास्कर से रकम बरामद कर ली और दोषी पाए जाने वाले दोनों व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की गई।