डीसी और एसएसपी ने गणतंत्र दिवस परेड का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य मंत्री सुबह 9:05 बजे करेंगे झंडोतोलन

जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा। इस दौरान स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता झंडोतोलन करेंगे। वहीं तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार आयोजित होने वाले परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक और 2 प्लाटून एनसीसी (महिला व पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून ने हिस्सा लिया। साथ ही परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से चल रहा था। जिसके तहत आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं डीसी ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल की अन्य तैयारियों का जायजा भी लिया। जिसके बाद विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशामक आदि को लेकर संबन्धित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह भव्यता से मनाया जाएगा। साथ ही सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में भी झंडोतोलन होगा। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुणायत, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts