Md Mumtaz
खलारी: सीसीएल एनके एरिया की केडीएच खदान से सटे जामुनदोहर में 120 दिनों से अनिश्चितकालिन धरना पर बैठे रैयतों ने पुर्व घोषणा के तहत रविवार को प्रथम पाली से केडीएच परियोजना के काम को बन्द करा दिया। जिसके बाद केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रबंधन ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के साथ वार्ता किया। वार्ता में प्रबंधन तथा बिहार कोलियरी कामगार यूनियन, झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के लोग शामिल थे। वार्ता के दौरान रतिया गंझू के नेतृत्व में रैयत ग्रामीणों ने नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को प्रमुखता से रखा। वहीं वार्ता में कई बातों को तय करते एक समझौता हुआ। जिसमें वर्ष 1976 ई० में सीसीएल केडीएच प्रोजेक्ट एनके एरिया खलारी द्वारा अधिकृत जमीन को किया गया छेड़- छाड़ का सुधार हेतु दो फरवरी को सीसीएल एनके एरिया केडीएच ऑफिस में खलारी प्रखण्ड के अंचलाधिकारी की उपस्थिति में बैठक कर जमीन कागजात का सुधार कर सामाधान किया जायेगा, जमीन सत्यापन के तीन माह के अन्दर रैयतों को नौकरी दिया जायेगा, जमीन सत्यापन के तीन माह के अन्दर सीसीएल द्वारा निर्धारित मुआवजा का भुगतान किया जायेगा, पूर्ण रूप से सर्वे कार्य के बाद तीन माह के अन्दर जमीन दस्तावेज को सुधार कर सीसीएल द्वारा निर्धारित मुआवज और नौकरी देते हुए विश्रामपुर और तुमांग पंचायत के प्रभावित क्षेत्र का विस्थापन और पुर्नवास का काम किया जायेगा, जिसमें ग्रामीण सहयोग अति आवश्यक है, गैर मजुरूआ जमीन खतियानी व्यक्ति के वंशजों को चिन्हित करके नौकरी दिया जाय, वर्तमान में जो केडीएच परियोजना का विस्तारीकरण होने वाला है और अभी जिन खाताधारियों का जमीन प्रभावित होने वाला है, उन्ही का निगरानी टीम बनाया जाय, रैयती और गैर मजुरुवा भूमि का सत्यापन सीसीएल केडीएच प्रोजेक्ट कार्यालय द्वारा हो। साथ ही तय किया हुआ कि उक्त सभी मांग पूरी होने तक केडीएच परियोजना कार्य रोड से आगे नहीं बढ़ाया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर आगे अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए ग्रामीण रैयत बाध्य होंगे इसका सारा जवाबदेही सीसीएल एनके एरिया केडीएच प्रोजेक्ट के अधिकारियों का होगा। वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया और बंद को वापस ले लिया गया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, एस ओपी ज्योति कुमार, कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर तथा जेबिके एसएस आंदोलनकारी देवेन्द्र नाथ महतो, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रतिया गंझू, यूनियन के एनके एरिया अध्यक्ष इरफान खान, सोंनू गंझू, देवराज गंझू, रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार, बीरबल महतो सहित कई रैयत ग्रामीण शामिल थे।