Md Mumtaz
खलारी: डकरा साइडिंग के समीप रविवार की सुबह में कोयला लोड मालगाड़ी के डब्बों से कोयला की लुट जमकर हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोनेट केडीएच साइडिंग से कोयला लोड लेकर खलारी स्टेशन पहुंची मालगाड़ी के दस डैमेज डब्बों को ठीक करने के लिए डकरा साइडिंग की ओर पुनः काट कर लाया गया था। जिसमें से रेलवे द्वारा वेल्डिंग का कार्य करने के लिए 3 डब्बों अलग किया गया और सात डब्बों को केडी ओल्ड साइडिंग के ओल्ड केबिन के पास लाकर खड़ा कर दिया गया था। इस दौरान अलग खड़े कोयला लोड सात डब्बों से महिला पुरूषों ने जमकर कोयला को गिराना शुरू कर दिया। काफी मात्रा में कोयला को बाक्सों से उतार कर लोग अपने साथ ले गए। इधर जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ की क्युआरटी टीम जवानों के साथ साइडिंग पंहुची। क्युआरटी टीम के आते ही कोयला चोरी कर रहे लोग भाग खड़े हुऐ। बाद में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गिराए गए कोयला को बोरों में भर गया तथा लोडर से डकरा साइडिंग पहुंचाया गया। इस कार्रवाई में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर स्वाति कुमारी, क्यूआरटी टीम, सहित सीआईएसएफ जवान शामिल थे। मालुम हो कि इन दिनों रेलवे रैक से कोयला चोरी काफी बढ़ गई है। लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर कोयला चोरी कर रहे है।