धनबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को धनबाद में दो कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी की सुबह 9:00 बजे हेलीकॉप्टर से HURL प्लांट सिंदरी के अस्थाई हेलीपैड में उतरेंगे।जहां प्लांट का उद्घाटन करने के बाद कर्मियों से मुलाकात करेंगे. वही हेलीकॉप्टर के माध्यम से 10:00 बजे बरवाड़ा एयरपोर्ट पर आने के बाद भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम के आगमन को देखते हुए विधायक राज सिन्हा ने रविवार को बरवाअड्डा हवाई अड्डे मे बन रहे मंच की तैयारी के साथ कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया।
वही आपको बता दे की पीएम के आगमन को देखते हुए शनिवार को भाजपा के धनबाद जिला कार्यालय में महानगर तथा जिला ग्रामीण की संयुक्त बैठक हुई.प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा न सिर्फ संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक होगी बल्कि हर्ष उल्लास के साथ एक नए स्वर्णिम पृष्ठ की रचना की जाएगी।