बड़कागांव के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में एफ एल एन का प्रशिक्षण शुरू

संजय सागर

बड़कागांव: समग्र शिक्षा अभियान के तहत चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शुरू की गई. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रवि शंकर पाठक ने किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार जवाहर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह प्रशिक्षण 1 फरवरी तक चलेगा. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों को भी समय-समय पर अपडेट होना जरूरी है. इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है. ताकि शिक्षक विद्यालयों में बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करते हुए शिक्षा दे ताकि बच्चें रुचि पूर्वक उसे विषय का अध्ययन कर पाएंगे .पढ़ाई बच्चों को बोझ ना लगे इसीलिए तरह-तरह की गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देने का काम किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों में भी आत्मविश्वास पैदा करेगा और वह शिक्षित समाज बनाने में अहम योगदान निभा पायेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीपीएम प्रहलाद गुप्ता, रूम टू रीड के प्रखंड समन्वयक निशांत तिवारी, साधनसेवी शिवराम शर्मा‌‌‌, नागेन्द्र कुमार, देवकान्त शर्मा, रविशंकर पाठक के द्वारा बच्चों को सरल तरीके से पढ़ाने के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण दो बैच में किया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने वालों में इंदू कुमारी, बचनी देवी, गीता देवी, सुरेश साव, संगीता कुमारी, धनंजय कुमार, संजय कुमार, महादेव साव, रोहित कुमार, अनिमा टोप्पो, जीबोन मरांडी, सीता राम, जागेश्वर प्रसाद, प्यारी तिर्की, फुलेश्वर प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, सोहन महतो, आकाश कुमार सिंह, रूपन खलखो, गबरियल तिर्की, राजू मिर्धा, मार्था तिर्की, समीर मरांडी, गणेश कुमार दास, विमल प्रसाद, सुनीता कुमारी, बालेश्वर कुमार साव, हरिनाथ मुंडा, अजय कुमार वर्मा, नरेश हंसदा, पारस प्रसाद, अरुणा कुमारी, संतोष राम, मोहम्मद मोसूफ, रेणु कुमारी, देवंती देवी, सुबोध कुमार, बेबी कुमारी, महेंद्र महतो, बिंदेश्वर कुमार दांगी, बुधन कुमार, सुधीर कुमार दास, गोविंद कुमार, माधुरी कुमारी, नईम अख्तर, लाल नारायण मिश्रा, दिलचंद कुमार दास, शाहिना खातून, विनोद नारायण दास, शिवनाथ कुमार महतो आदि शिक्षक है.

Related posts