टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत के मुखिया के कार्य से क्षुब्ध पंचायत प्रतिनिधियों ने टंडवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने किया । पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि मुखिया तथा पंचायत सचिव के मिलीभगत से विकास योजनाओ का क्रियान्यवन में अनियमितता बरती जा रही है। यह भी आरोप है कि पिछले एक वर्ष से कार्यकारिणी बैठक नहीं होने के साथ समितियों का भी गठन नहीं किया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने अबुआ आवास चयन में वार्ड सदस्यों की सहभागी नहीं बनाए जाने पर असंतोष जताया। धरना के बाद बीडीओ देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी व पंचायत सचिव पुनीत कुमार दास द्वारा जानबुझ कर पंचायती राज अधिनियम के उल्लंघन मामले मे कार्रवाई करने की मांग की गई। मौके पर पंसस राजेश चौधरी, मो मनुवर अंसारी, वार्ड सदस्य गोखुल नारायण दास, सोनी कुमारी, रिंकी देवी, प्रेम कुमार, बसन्ती देवी, राधिका देवी समेत अन्य उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...