कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए प्रवीण सिंह उर्फ़ राजू दा

प्रवीण भैया की कमी पार्टी कभी पूरा नहीं कर सकता-हिसाबी राय

पाकुड़: जिंदगी और मौत के बीच हर कोई फासला चाहता है।लेकिन इसके बाद भी हर किसी को एक न एक दिन मौत आनी है।जिंदगी का एकमात्र सच मौत है।पाकुड़ के भाजपा जिला सोशल मीडिया कोर्डिनेटर व जिला वॉलीबॉल संघ के शुभचिंतक,खिलाड़ी और खेल-प्रेमी प्रवीण कुमार सिंह का बीते दिनों कोलाक़ाता में ईलाज के दौरान निधन हो गई थी।जिसे लेकर जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ के द्वारा जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय के नेतृत्व में रेलवे मैदान,पाकुड़़ में उनकी चित्र पर पुष्पांजलि कर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।सभी कार्यकर्ताओं की आँखे नम थी।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुग्राहित प्रसाद साह अनिकेत गोस्वामी सम्पा साहा अखिलेश कुमार चौबे संजय कुमार ओझा अशोक प्रसाद पार्वती देवी राणा शुक्ला सादेकुल आलम वरिष्ठ पत्रकार जयदेव मंडल लोकसभा विस्तारक मनोज कुमार सिंह पाकुड़ विधानसभा के विस्तारक जयप्रकाश यादव भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह उपाध्यक्ष पिंका पटेल मनोरमा देवी आदि मौजूद थे।वे सिर्फ भाजपा के सोशल मीडिया कोर्डिनेटर ही नहीं थे बल्कि खिलाड़ी और खेल प्रेमी एवं समाजसेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।उनके पाकुड़ में चाहने वाले हजारों थे।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह ने कहा की राजू दा इतना कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए विश्वास नहीं हो रहा है।वे हमेशा पार्टी के लिए खड़े रहते थे।जब भी पाकुड़ भाजपा को कोई परेशानी होती थी तो वे चट्टान बनकर खड़े रहते थे।उनके द्वारा पार्टी हित में किये गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष-सह-जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय ने कहा की जैसे ही प्रवीण भैया का निधन की सुचना मिली विश्वास ही नहीं हो रहा था।वे पाकुड़ भाजपा के लिए रीढ़ थे।उनकी कमी पाकुड़ भाजपा को हमेशा खलेगी।ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में साहनशक्ति दे।निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा की प्रवीण जी एक खूबसूरत इंसान और सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे।उसे शाश्वत शांति मिले। मैं उनके परिजनों लिए हमेशा हूँ।उन्होंने कही की निधन की समाचार सुनकर सचमुच दुख हुआ है। मैं उनकी दयालुता और उदारता को कभी नहीं भूलूंगी।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अखिलेश कुमार चौबे ने कहा कि प्रवीण कुमार सिंह उर्फ़ राजू दा राजापाड़ा स्थित राजबाड़ी से ताल्लुक रखते थे।उनकी धर्मपत्नी मीरा पाण्डेय उर्फ़ डोली दीदी राजबाड़ी की बेटी है।वे पाकुड़ जिले में अपनी समाजसेवा की बदौलत और भाजपा पदाधिकारी के रूप में जानी जाती है। रांची से पाकुड़़ आए प्रवीण सिंह के मित्र सिद्धार्थ चतुर्वेदी एवं सुभाष कुमार ने कहा कि राजू दा बैंक पीओ की नौकरी छोड़ने के बाद वे कुछ दिनों तक घर पर ही रहे लेकिन धीरे धीरे समाजसेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगे।भाजपा ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए भाजपा जिला सोशल मीडिया कोर्डिनेटर बनाया।कोरोना काल में ज़ब लोग घरों में दुबके हुए थे उस दौरान मीरा फाउंडेशन के बैनर तले हजारों घरों पर राशन,भोजन,सेनिटाइजर, मास्क आदि पहुँचाने का काम किया।यहाँ तक की रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों को भोजन कराने और ब्लड बैंक में जरूरतमंदो को ब्लड पहुँचाने का काम भी किया।कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा की प्रवीण कुमार सिंह का निधन पाकुड़ के लिए बड़ी क्षति है।पाकुड़ की जनता उनके मिलनसार स्वभाव और समाजसेवा को हमेशा याद रखेंगे।आज के श्रद्धांजलि सभा में ओमप्रकाश नाथ उजय राय लाल्टू भौमिक निर्भय सिंह गुलाम अंबिया हजरत शेख कृष्ण यादव अभिषेक पासवान जितेश रजक उदित उदय सेन वसीम अकरम मधु शेख दिलदार शेख आदि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts