संजय सागर
बड़कागांव : 28 जनवरी को आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और परीक्षा रद्द होने पर विद्यार्थियों का बवाल चरम सीमा पर है. और यह बिल्कुल जायज भी है.इस तरह का प्रश्न पत्र लीक होना और परीक्षा का रद होना परीक्षा एजेंसी की लापरवाही है.झारखंड का अलग हुए 23 वर्ष हो गए हैं,23 वर्ष में अभी तक कोई भी परीक्षा सफल पूर्वक आयोजन नहीं हुआ है.ऐसे में विद्यार्थी जो रात दिन मेहनत करके विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन पर क्या बीता होगा मैं समझ सकती हूं.इसके पीछे कोई बाहरी साजिश रची जा रहा है, या सरकार की लापरवाही है इस पर सीबीआई जांच होनी चाहिए.अगर सरकार इस पर संज्ञा लेते हुए कार्रवाई नहीं करती है तो मैं विद्यार्थियों के साथ रोड पर आकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाऊंगी.