जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाजरत डुमरिया निवासी बुधनी सबर बिना डिस्चार्ज हुए गायब हो गई थी। जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। वहीं आनन-फानन में बुधनी सबर के घर सहिया को भेजा तो पता चला कि मरीज अपने घर पहुंच गई है। बताते चलें कि 25 जनवरी को बुधनी सबर और रामू सबर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा था। इस दौरान 29 जनवरी को बुधनी अपने बेड से गायब हो गई। वहीं राउंड लगाने आए चिकित्सक ने जब उसे बेड पर नहीं पाया तो तुरंत उसे लामा (लेफ्ट अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस) घोषित किया गया। साथ ही इसकी लिखित सूचना थाने को भी दी गई। जबकि स्वस्थ्य होने पर 30 जनवरी को रामू सबर को एंबुलेंस से घर भिजवाया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...