नरेंद्र मोदी में अगर दम है तो अपने विधायकों और सांसदों का संपत्ति और घोटालों की जांच करवाएँ
कतरास: झामुमो के वरिष्ठ नेता किरण महतो ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के साथ ही साथ संविधान का भी गला घोट रही है जो लोकतंत्र के लिए काफी खतरनाक एवं अन्याय पूर्ण है।
भाजपा एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत सामाजिक न्याय के नेताओं तथा विपक्षी नेताओं को चुन चुन कर परेशान और प्रताड़ित कर रही है तथा जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं उस राज्य के नेताओं को जानबूझ कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर बदनाम और फसाने का कुचक्र रच रही है।
भाजपा हमेशा दोरंगी नीति अपनाने का काम करती रही है भेद भाव करने का इनका नीति और नीयत दोनो कायम है।एक और पड़ोसी राज्य बिहार में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते है उसी समय उन्हें मुख्यमंत्री पद के सपथ के लिए तुरंत समय निर्धारित हो जाता ,सिर्फ और सिर्फ इसलिए की भाजपा गठबंधन की सरकार बननी थी. किंतु झारखंड में इतना विलंब क्यों इसलिए कि यहां दूसरे दल की सरकार बननी है।जबकि झारखंड में सरकार बनाने के लिए बहमत के लिए पूर्ण आंकड़े है।पिछले 18 घंटो से झारखंड में न कोई सरकार थी न कोई मुख्यमंत्री ,इससे असंजस्य की स्थिति कायम थी , इसलिए माननीय राज्यपाल महोदय पसोपेस में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.कहा चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री का शपथ लेते ही गठबंधन के सभी विधायक को हैदराबाद ले जाया गया. क्यों की भाजपा अपने शातिर दिमाग़ का इस्तमाल कर विधायक को खरीद फ्रॉख्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता