जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों फानुक कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया था। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गई। जिसके बाद छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता को भी परखा गया। साथ ही इंटरव्यू राउंड के बाद फाइनल सिलेक्शन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वान्वित किया। इस दौरान कंपनी फैनुक द्वारा एनटीटीएफ के 4 छात्रों को 5 लाख रुपए के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने 5 राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए अपनी जगह बनाई। चयनित छात्रों में सुखमीत सिंह, हर्षदीप सिंह, शाहिल राय, अभिनंदन दास और मोदक शामिल हैं और जो फाइनल इयर डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के हैं। सभी छात्रों को ने 5 लाख की पैकेज पर बैंगलोर स्थित फैनुक कंपनी के लिए लॉक किया है। छात्रों की इस उपलब्धि से संस्थान गौर्वान्वित है। जिसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा और मिथिला ने सहयोग भी किया। वहीं प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भी दी। इसी तरह रमेश राय, हरीश, दीपक सरकार, नेहा, प्रीति और उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...