मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट का किया शुभारंभ

जमशेदपुर : मंत्रीमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट का आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी किशोर कौशल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी मनीष कुमार, एसपी सिटी मुकेश लुणायत, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, कंटेट क्रियेटर, थियेटर आर्टिस्ट, फिल्म मेकर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रोफेशनल, इंस्टिट्यूशन, एमेच्योर 3 कैटेगरी में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता 4 विधाओं के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें वीडियो सॉन्ग मेकिंग, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, रील्स और पोस्टर डिजाइनिंग शामिल हैं। वहीं वीडियो सॉन्ग व फिल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन में नगद 50 हजार रूपए तक का पुरुस्कार दिया जाएगा। इसी तरह रील्स मेकिंग कॉम्पिटीशन में 20 हजार रूपए और पोस्टर डिजाइनिंग कॉम्पिटिशन में 15 हजार रूपए तक पुरुस्कार जीतने का अवसर है। साथ ही प्रतियोगिता के लिए कंटेंट झारखण्ड के किसी भी स्थानीय भाषा में हो सकता है। परन्तु कंटेंट हिंदी या इंग्लिश में नहीं है तो हिंदी या इंग्लिश सबटाइटल के साथ हो। प्रतिभागी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ प्रविष्टि भेजना है। प्रतियोगिता से सम्बंधित जानकारी के लिए jharkhandvoterawarenesscontest.com वेबसाइट में देखा भी जा सकता है।

Related posts