संजय सागर
बड़कागाँव : विधानसभा चुनाव को लेकर बड़कागाँव के सोनी धर्मशाला में रविवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नंदलाल राणा व संचालन बालदेव गंझु ने किया. मुख्य अतिथि भाजमो के केंद्रीय महासचिव निशि पांडेय उपस्थित हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड कमिटी,पंचायत कमिटी एवम् बूथ कमिटी की गठन करने को लेकर विचार विमर्श की गई. बैठक में भाजमो की केंद्रीय महासचिव निशि पांडेय ने कहा कि हम सभी पार्टी सुप्रीमो सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को बड़कागाँव विधानसभा क्षेत्र में मजबूत करने का कार्य करेंगे. यदि पार्टी का आदेश होगा तो विधानसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा.बैठक में मौजूद लोगों ने निशि पांडेय जी की स्वागत करते हुए कहा कि आपके हर कदम से कदम मिलाकर हमलोग सभीं चलेंगे और आपके अंतिम विश्वास तक साथ देंगे. बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार, संजय मिर्धा, शेर सिंह, महेश पाठक, राहुल चौरसिया, गौतम वर्मा, सुनील नायक, मनोज सोनी, बबलू खान, मनोज महतो, राहुल, पासवान, समाजसेवी महेश सिंह, नागेंद्र कुमार, लालचंद महतो, अनिल सोनी, अमित मेहता, आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे.