जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 के पास बीते शुक्रवार की संध्या ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर टाटानगर जीआरपी थाने के छोटा बाबू जीतराम उरांव अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद पंचनामा कर शव को जीआरपी थाने में रखवा दिया है। घटना में मृतक के दोनों पैर कट गए हैं। इस दौरान मृतक के पास से पुलिस ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का मंथली पास भी बरामद किया है। जिससे उसकी पहचान परसुडीह निवासी कल्याण सोरेन के रूप में हुई है।
वहीं मंथली पास से पता चलता है कि मृतक फेब्रिकेशन का काम करता था। साथ ही वह रोजाना टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा आदित्यपुर आता जाता था। इधर पुलिस भी मृतक के घर वालों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है और नहीं होने की स्थिति में सोमवार को शव को डिस्पोजल कर दिया जाएगा।