झारखंड में सत्ता पाने के लोभ में आदिवासी के युवा नेता की गिरफ्तारी कर झारखंड के आदिवासियों को डीलिस्टिंग के नाम पर बाटने का काम कर रही है हम सभी भारतीय इसके लिए आवाज उठा कर सभी को एक जुट आवश्यकता है। : आरपीआई अम्बेडकर महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू
Md Mumtaz
खलारी: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर कि प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता गंझू ने केन्द्र की भाजपा सरकार अंगरेजों के फूट डालो और राज करो की नीति के तर्ज, पर राजनीत कर रही है। इनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। यह केवल हिन्दु वोट बैंक की राजनीत करती है। देश के अल्पसंख्यकों को
बहुसंख्यकों का झूठा डर दिखाकर उनका वोट लेती है। ईंडी और
सीबीआई जैसी संवैधानिक तंत्रों का दुरपयोग करते हुए उनका सहारा लेकर गैर भाजपा शासित राज्यों के सरकारों एवं नेताओं को अपना निशाना बनाती है लेकिन वर्तमान भारत की जनता काफी जागरूक है। वह सब-कृछ खामोशी से देख तो जरूर रही
है लेकिन समय आने पर यही जनता बीजेपी को जवाब देने का काम करेगी। उक्त बातें आरपीआई अम्बेडकर महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई को निंदनीय और आदिवासियों पर बडा हमला बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्षी दलों में घबराई हुई है वह यह जान रही है कि आदिवासी के युवा नेता को सहजता से हराया नहीं जा सकता इसलिए इस तरह की ओक्षीराजनिति की जा रही है केंद्र में बैठी सरकार अपनी सत्ता पाने के लिए पहले हिन्दू मुस्लिम कर देश को लड़वाने का कार्य कर रही है वहीं झारखंड में सत्ता पाने के आदिवासी के युवा नेता पर झूठे आरोप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की साथ आदिवासियों को डीलिस्टिं के नाम पर भी बांटने की कोशिश की जा रही है अगर डीलिस्टिंग की जा रही है तो कुछ वैसे आदिवासी जो हिन्दू बनाए गए हैं उनका भी डीलिस्टिंग किया जाना चाहिए। हिन्दू मुस्लिम आदिवासी गैर आदिवासी कर देश के जनता को मुद्दे से भटकाने और बांटने के साथ देश के संवैधानिक अधिकारों की धज्जियां उड़ाने का कार्य केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार के ईडी और सीबीआई के द्वारा की जा रही है। जिससे पूरा देश त्रस्त है। झारखंड राज्य के सभी आदिवासी मूलवासी और जनता युवा नेता के साथ है। वह शीघ्र ही वापसी करेंगे और पुनः राज्य का मुख्यमंत्री बन राज्य के विकास का काम करेंगे।