जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित आई ब्लास्ट की चारदीवारी के बाहर कम्पनी का माल चुराकर ले जाने के क्रम में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. ताहिर को सोमवार की सुबह सिक्योरिटी ऑफिसर अशोक ओझा द्वारा पकड़ा गया। साथ ही उसके पास से बोरा भी बरामद किया गया। जिसमें चोरी का 30 किलो स्टील आयरन कटपीस था। जिसमें जिसके बाद सिक्योरिटी ने उसे बिस्टुपुर थाने के सुपुर्द कर दिया। जहां मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।