अवैध कोयला लदा दो ट्रैक्टर जब्त
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा के अंबा झरना मैं वर्षों से कोयले का अवैध उत्खनन जारी है. कई ऐसे खदान है जो अत्यंत जर्जर है. कभी भी धंस सकता है. जिससे दर्जन मजदूरों की जान जा सकती है. खदान से ट्रैक्टर के माध्यम से कोयले का निर्यात किया जाता है. इस संबंध में सीडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि अवैध कोयला खदानों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी. इधर गत रात्री बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में दो अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर ग्राम राउतपुरा अंबा झरना से पकड़ा गया. अंधेरे का लाभ लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा. दोनों अवैध लदे कोयले का ट्रैक्टर को जब्त कर थाना सुरक्षार्थ रखा गया है. तथा इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 36/24 दिनांक 6/ 2 /24 धारा 414/34 भा० द० वी० एवं 30(ii) कोल माइन्स एक्ट तथा 33 वन अधिनियम के तहत ट्रैक्टर मालिक, चालक एवं अवध तरीके से संचालित कोयला खदान के मालिक पर कांड दर्ज किया गया. इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अवैध कोयला लदे ट्रैक्टरो को जब्त की जाती है. लेकिन अवैध उत्खनन विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. चर्चा यह भी है कि ट्रैक्टर तो पकड़ी जाती है, लेकिन हर बार ड्राइवर क्यों भाग जाता है.