गिरिडीह:- खोरीमहुआ अनुमंडल के नए एसडीपीओ के रूप में साजिद ज़फर ने कल दिनांक 5 फरवरी को अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एसडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि भी वहां उपस्थित रहे।
एसडीपीओ साजिद ज़फर ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर विधि- व्यवस्था, अमन-चैन, भाईचारा और धार्मिक सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रशिक्षण गिरिडीह में ही लिया है अतः मैं यहां के लोगों को पुर्व से ही जानता हूं। यहां के लोग काफी मिलनसार हैं और पुलिस के साथ इनका रवैया सदैव सहयोगात्मक रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा काम को पहले प्राथमिकता दिया है और आगे भी दुंगा। सभी सूख- चैन से रहें और एक दूसरे का सम्मान करें हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए। कहा कि अंग्रेजी में लिखा गया मुस्लिमों का पवित्र महीना रमज़ान का राम और हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार दिवाली से राम और अली निकाल लिए जाएं तो फिर दोनों में कुछ भी नहीं बचेगा। देश में रहने वाले हिन्दू, मुसलमान,सिख, ईसाई एवं अन्य धर्मों के लोग सभी भारतीय हैं। सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमारा देश इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। क्षेत्र के असमाजिक तत्वों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे या तो असंवैधानिक कृत्यों को त्यागें अथवा जेल जाने के लिए तैयार रहें।