माउंट ब्रेसिया के बच्चों को यातायात नियमों से कराया अवगत

धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर पुराना स्टेशन के पास स्थित माउंट ब्रेसिया स्कूल में बच्चो को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही ग्रुप बनाकर सड़क पर नहीं चलने, यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति की सहायता करने के लिए एंबुलेंस को 108 पर कॉल कर जानकारी देने सहित अन्य जानकारियां दी गई।
स्कूल के शिक्षकों व बच्चो के बीच सड़क सुरक्षा बुक वितरित कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। मौके पर प्रधानाचार्य प्रसन्नजीत राय तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अगली कड़ी में पुराना बाजार, हीरापुर हटिया में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।

Related posts