संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के परीक्षा , केंद्रों में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में कुल 163 परीक्षार्थी शामिल हुए .जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. आदर्श मध्य विद्यालय में केंद्र अधीक्षक खालिद अंसारी, चेतलाल राम एवं कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इंटर साइंस में इंग्लिश कोर में 46 परीक्षार्थी एवं आर्टस म्यूजिक विषय में दो परीक्षार्थी, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज के उपकेंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि इंटर साइंस में 43 परीक्षार्थी एवं आर्ट्स में 21 परीक्षार्थी, कर्णपुरा कॉलेज के केंद्र अधीक्षक प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में खोरठा विषय में 51 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. इस केंद्र में एक विकलांग छात्र परीक्षा देने आई. जिसे कॉलेज द्वारा विह्ल चेयर देकर परीक्षा हाल में बैठाया गया.