आश्रय रामावती वृद्धाश्रम का शुभारंभ

रांची : हमारे आसपास के ऐसे बेसहारा बूढ़े बुजुर्ग जिनके घर वाले नहीं है या घर वालों ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है ऐसे ही लोगों की परेशानी को देखते हुए ग्राम अगडू,पंचायत बिजुलिया, रातु जिला रांची मे सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था “विश्वास की किरण”ट्रस्ट द्वारा संचालित रामावती बृद्धाश्रम का शुभारम्भ किया गया है जिसका हेल्पलाईन नंबर उक्त बातें जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली झारखंड की विख्यात समाज सेविका सह निदेशक विश्वास की किरण ट्रस्ट किरण पांडे ने कहीं एवं इस आश्रम का हेल्पलाईन नंबर 9934907733 जारी की। आश्रम उद्घाटन के पूर्व वृद्धाश्रम के संचालिका किरण पांडे ने सभी बूढ़े बुजुर्गों को तिलक लगाकर स्वागत एवम मिठाई खिलाकर हौशला बधाई।

मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं छात्र क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा किरण पांडे पिछले 15 वर्षों से पूरे झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं के उत्थान के लिए अपने “विश्वास की किरण ट्रष्ट” के अंतर्गत अनवरत कार्य कर रही है।उनमें सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई है।
विदित हो यह आश्रम किराए पर ली गई है जिसमे बेसहारा,असहाय,बूढ़े बुजुर्ग लोगों के रहने,खाने एवं निःशुल्क चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किरण पांडे ने कहा कई महीनों के अथक प्रयास से इस बृद्धा आश्रम की स्थापना की गई है ताकि बुजुर्गो को सड़कों पर ना भटकना पड़े।इस
आज के उद्घाटन समारोह मे मुख्यरूप से रातु थाना प्रभारी सपन कुमार महता,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,सिद्धार्थ जी,बिजुलिया पंचायत मुखिया महिमा कच्छप,सरपंच विक्रम उरांव,झड़ी लिंडा,चंदन मिश्रा,गिरिराज शंकर,आसपास के समाजसेवी,गणमान्य बंधुगण एवं संस्था के तारा देवी,किरण मुंडा,ज्योति रेणु,मेघा रानी,संगीता श्रीवास्तव,शीला शर्मा आदि मौजूद थे।

 

Related posts