Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड अंतर्गत बमने पंचायत एवं मुख्य रूप से लपरा पंचायत के झखरा टांड़ में कुआं से मिट्टी हटाने के दौरान हुए हादसे की जांच को लेकर मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जयसवाल ने घटना स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जयसवाल ने कई पहलुओं से प्रमुखता से सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच किया। जांच के क्रम में उन्होंने पंचायत के रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, मनरेगा अभियंता रमेश गुप्ता, योजना के मेठ बबिता गिरि, मनरेगा मजदूर, प्रभात गिरि, रीमा देवी इन सभी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की । पूछताछ में मेठ बबिता गिरि से कई सवाल पूछे गए जिसमें संतोषजनक जबाब नही मिलने पर उन्होंने सभी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मनरेगा योजना में किसी भी तरह लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही सख्त उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वही घटना स्थल के निरीक्षण के बात मृतक के आश्रितों से मुलाकात कर घटना उन्हें ठाठस बांधते कहा कि मृतक के आश्रितों को सरकारी योजनाओं के लाभ देने के सहित 75000 रूपए जो मनरेगा मजदूर को मुआवजा की राशि जल्द से जल्द दी जाएगी।