संजय सागर
बड़कागांव :बड़कागांव के चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल में स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने कारण इन दिनों अंधेरे में है. यह प्रतिमा स्थल बड़कागांव हजारीबाग के मुख्य रोड पर स्थित है. इस रास्ते से हर दिन प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता जनप्रतिनिधि गुजरते हैं . इसके बावजूद भी आज तक किसी ने सुधी नहीं लिया है. विधायक अंबा प्रसाद को इसकी सूचना दी गई है. अंबेडकर विचार मंच के रामेश्वर राम,राजीव रंजन, रामवृक्ष राम, रघुनाथ राम, संजय रवि, अशोक कुमार राम , आकाश कुमार दास, संतोष राम समेत अन्य लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद से विधायक मद से स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है.