Md Mumtaz
खलारी: समाजसेवी विरेन्द्र कुशवाहा के पहल पर वर्षों से जर्जर सुभाषनगर शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है.सीसीएल के आश्वासन के बावजूद जब मंदिर का काम शुरू नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से यह काम कराने का निर्णय लिया.विरेन्द्र कुशवाहा का बचपन सुभाषनगर काॅलोनी में बीता है और वे अब रांची में रहते हैं उन्हें मंदिर की जर्जर हालत का पता चला तो उन्होंने इसके जिर्णोद्धार का काम सामुहिक सहयोग से कराने का सुझाव दिया और रविवार को सर्वप्रथम बड़ा आर्थिक सहयोग कर काम शुरू कराया.मंदिर परिसर में रविवार को एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस काॅलोनी से जो लोग चले गए हैं उन्हें भी मंदिर के वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर सबका सहयोग लिया जाएगा और मंदिर का जिर्णोद्धार कराया जाएगा.इस अवसर पर विरेन्द्र कुशवाहा,केके सिंह, राजीव रंजन,आरके चौधरी,मोहन पांडेय, कृष्णा यादव, संतोष कुमार सिंह, अरविंद पासवान, अमित श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, कमलेश प्रसाद, कुलदीप चौहान, संजय आइंद, विकास कुशवाहा आदि मौजूद थे।