गोमो: झारखंड सरकार शिक्षा विभाग प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद के आदेशानुसार 12 फरवरी 2024 को प्रखंड स्तरीय सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोईया का खाना बनाओ प्रतियोगिता कुकिंग कंपटीशन आयोजित की गई जिसमे सभी 9 संकुल के प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए रसोईया अपने सभी साजों सामान के साथ पहुंचे और विद्यालयों में निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन पकाना प्रारंभ किया एक से बढ़कर एक प्रकार के व्यंजन में रागी मडुवा ने भी अपनी उपस्थित जोरदार ढंग से दिखाई भोजन के स्वाद गुणवत्ता और बनाने के पारंपरिक तरीकों के साथ नवाचार को मूल्यांकन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर निशांत बाल परियोजना विकास के महिला प्रवेक्षिका रानी सीमा, सुषमा कुमारी पुरुलिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद प्रसाद मोदी, सहदेव महतो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, हरि गोपाल श्रीमती रिंकी कौर स्थानीय विद्यालय के बाल संसद अध्यक्ष एवं पोषण मंत्री द्वारा सभी भजन का मूल्यांकन किया गया। तदुपरांत प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को बधाई के साथ पुरस्कार मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रथम स्थान में मध्य विद्यालय खरियो की रसोईया मंजू देवी जबकि द्वितीय स्थान में मध्य विद्यालय खेसमी की रसोइया खेमिया देवी एवं तृतीय स्थान में प्राथमिक विद्यालय साहूबहियार संकुल कांडेडीह की अंजू देवी रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमडीएम सेल केसरी विनोद कुमार एम आई एस निखिलेश दत्त सिंह लेखपाल सतीश लाल शिक्षक कनक कांति मेहता, विवेक कुमार का योगदान सराहनीय रहा।