Md Mumtaz
खलारी: खलारी थाने में यूनियन नेता पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। उन्होंने कंपनी के निदेशक कार्मिक को पत्र लिखकर श्री सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है। अधिकारी के समर्थन में ऑल इंडिया में एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव भी उतर गया है।उन्होंने कंपनी से श्री सिंह पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।इतिश्री ने लिखा है कि जब वह 23 नवंबर को अपने कार्यालय में चेक ऑफ सिस्टम से कटनेवाली राशि व और मजदूरों की सूची की जांच कर रही थी, उसी समय श्री सिंह उनके कार्यालय में घुस धक्का देकर कार्यालय में प्रवेश करते हीं उनसे ऊंची आवाज में बात करते हुए अभद्र व्यवहार किया जिससे हम बया नहीं किया जा सकता श्री सिंह के इस व्यवहार के बाद महिला अधिकारी को घमकी भी दिया जिसके बाद महिला अधिकारी की परेशानी और दुर्व्यवहार पर एसोसिएशन के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौड़ ने सीएमडी को एक पत्र लिखा है जिसके बाद महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज एवं सीसीएल कार्य में बांधा डालने के जुर्म में खलारी थाने में यूनियन नेता पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई तथा आरकेएमयू के सचिव सह जेसीएससी सदस्य से श्री सिंह को पद मुक्त किया गया साथ ही कानूनी कार्रवाई की मांग की।