गिरिडीह: जमुआ थाना इलाके के कोवाड के जंगल में मंगलवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना प्रभारी सह डीएसपी नीलम कुजूर के साथ एसडीपीओ साजिद जफर भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। मृतका की पहचान जमुआ थाना के काजीमगहा गांव निवासी मोहम्मद राशिद की पत्नी शाहीन प्रवीण के रूप में हुई है।
इस दौरान जमुआ थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल इस हत्याकांड से जुड़े कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपितों में मृतका शाहीन की सास शामिला, मौसी सास सजीला समेत कई और अन्य हैं।