संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव थाना में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ कुलदीप कुमार एवं संचालन थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने किया. बैठक में मुख्य रूप से सरस्वती पूजा में डीजे साउंड नहीं बजाने, अश्लील गीत नहीं बजाने, सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज नहीं फैलाने, एवं माता सरस्वती की पूजा मर्यादा व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया.एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने लोगों से मैट्रिक-इंटर परीक्षा को देखते हुए सरस्वती पूजा, विसर्जन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार व थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा विसर्जन में बडी गाडियां पर पाबंदी रहेगी . सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ मैसेज नहीं डालें पुलिस प्रशासन तमाम व्हाट्सएप ग्रुप सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं, जो भी गलत करते पकड़े जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन 15 फरवरी को ही कर लें. क्योंकि 16 फरवरी को मैट्रिक तथा इंटर का परीक्षा है.मौके पर जिप सदस्य सुनीता देवी, उपप्रमुख वचनदेव कुमार, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर , मुखिया मो.तकरीमुल्ला, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां, कृष्णा सिंह, पंचम महतो, इंद्रभूषण राम, नरसिंह प्रसाद, शिवशंकर मेहता उर्फ़ शिबू, गुलाब राम आदि मौजूद थे.