बड़कागांव के कई केदो में अंधेरे में लिखना पड़ा परीक्षा

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के कुछ परीक्षा केंद्रों में बारिश होने के कारण परीक्षार्थियों को अंधेरे में परीक्षा लिखना पड़ा. बारिश एवं बादल छाने से कुछ परीक्षा केंद्रों के कमरे में अंधेरा हो गया था.इससे विद्यार्थियों को परीक्षा लिखने में परेशानी हुई. हालांकि कुछ केंद्रों में शिक्षकों द्वारा मोमबत्ती का व्यवस्था करवाया गया था. बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक खालिद अंसारी ,उप अधीक्षक चेतलाल राम, कमलेश श्रीवास्तव, राजू कुमार के अनुसार इंटर के विषय की परीक्षा में 526 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा. जबकि दो अनुपस्थित रहे. इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में केंद्र अधीक्षक कालेश्वर महतो, उप केंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज, प्रकाश महतो, संजय कुमार के अनुसार 342 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा. जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल में केंद्र अधीक्षक कृष्ण कन्हैया के अनुसार 444 परीक्षार्थियों ने में परीक्षा लिखा. जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से मांग किया है कि सभी कमरे में लाइट की व्यवस्था किया जाए. ताकि बादल व बारिश होने के बाद कमरे में अंधेरे होने पर उन्हें लिखने में कोई कठिनाई न हो सके.

Related posts