आपसी भाईचारे का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है डोरियो इज्तिमा
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरला के पंचायत सचिवालय का सौंदर्यीकरण, आकर्षक साज-सज्जा, ऊंची चहारदीवारी और यहां पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं बगोदर प्रखंड के साथ-साथ समस्त जिले के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सरीता देवी के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रुबरू होने के अवसर मिला। उपरोक्त विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पुर्व में पंचायत समिति एवं उप-प्रमुख के रूप में मेरा कार्यकाल काफी सफल रहा। आरंभ से ही पंचायत एवं पंचायत वासियों के लिए कुछ बेहतर करना चाहती थी। मैं प्रसन्न हूं कि मुझे अपने पंचायत एवं पंचायत वासियों के लिए कुछ करने का अवसर मिला है और मैं इसमें कुछ हद तक सफल रही हूं।
उन्होंने आगे कहा कि तिरला एक आदर्श ग्राम पंचायत है। सरकार इस पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त फंड मुहैया कराए ताकि पंचायत में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आवश्यक सुधार एवं विकास किया जा सके।
बताया कि फिलहाल पंचायत वासियों को स्थानीय उप-स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार का लाभ मिल तो रहा है लेकिन कुछ कुछ विषयों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर होती रहती है जिनमें सुधार हो जाने से बेहतर होता।
कहा कि पंचायत के डोरियो गांव में होने वाला इज्तिमा आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द्र का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। डोरियो एवं पंचायत की जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं। मैं वहां गई थी, मैंने देखा कि इज्तिमा को लेकर जितना उत्साह मुस्लिमों में था उतना ही उत्साहित हिन्दू भी थे। दोनों समुदायों के युवा मिलजुलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महीनों से जुटे हुए हैं। यही आपसी प्रेम एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना हमारे देश की विशेषता है। मौके पर पंचायत सचिव मिथिलेश कुशवाहा,प्रज्ञा केंद्र संचालक, पंचायत की सफाई कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।