गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरां के निवर्तमान मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार महतो ने अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन हेतु आयू को वरियता दिए जाने के राज्य सरकार के निर्देश को गलत बताते हुए कहा कि इसके लिए पुर्व की ही भांति ग्राम सभा को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।
आयू के हिसाब से लाभुकों का चयन किए जाने से कई योग्य लाभुक इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं पंचायत की जनता का आभारी हूं कि पुर्व में मुझे एवं वर्तमान में मेरी पत्नी को मुखिया बनाकर काम करने का अवसर दिया। कहा कि पंचायत में मनरेगा एवं 15वीं वित्त से कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। पेंशन का भरपूर लाभ योग्य लाभुकों को मिल रहा है। पंचायत की जन-वितरण प्रणाली दुकानें, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी स्कूलों में थोड़ी बहुत समस्याओं के अतिरिक्त स्थिति लगभग ठीक है।