जिले में 24 वें डीसी के रूप में अनन्य मित्तल ने पदभार किया ग्रहण 

 कहा विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता

जमशेदपुर : जिले के 24 वें डीसी के रूप में 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनन्य मित्तल ने बुधवार पदभार ग्रहण किया। बताते चलें कि पूर्व डीसी मंजूनाथ भजंत्री का नव पदस्थापन प्रशासक सुवर्णरेखा परियोजना जमशेदपुर के रूप में किया गया है। इस अवसर पर नवपदस्थापित डीसी ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था का संधारण एवं विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास भी रहेगा। ताकि सभी सुयोग्य व्यक्ति तथा समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा सके। वहीं डीसी ने कहा कि वर्ष 2017-18 के दौरान जिले में प्रोबेशन के पद पर रहते हुए कार्य करने का अनुभव रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में उन अनुभवों से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा। इससे पूर्व उन्होंने धनबाद में अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा एवं रांची में उप विकास आयुक्त के अलावा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में डीसी के रूप में योगदान दिया है। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, निदेशक एनईपी ज्योत्स्ना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गुंजन सिन्हा समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts