अपराधी विकास तिवारी ने क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए दिया घटना को अंजाम, पांच गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

जमशेदपुर : बीते 12 फरवरी की संध्या लगभग 6:25 बजे मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटटू कृष्णा नगर में कुछ अपराधकर्मियों द्वारा गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें स्थानीय युवक शंकर सिंह और अनिल साव घायल हो गए थे। वहीं सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी अपने दल बल और टाइगर मोबाइल जवान सूरज शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जबकि जांच के क्रम में घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, टूटा हुआ हॉकी स्टिक और इनोवा कार संख्या जेएच 05 बीजे – 9804 भी बरामद किया। साथ ही घायल शंकर सिंह के पिता रामसेवक सिंह के बयान पर थाने में घटना को कारित करने वाले 9 आरोपियों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया। जिसमें मानगो दाईगुटटू कृष्णा रोड निवासी शातिर अपराधी विकास तिवारी व भाई शुभम तिवारी, अतुल तिवारी, सागर प्रसाद, मंजर अहमद उर्फ आरजू, ब्रह्मानंद बस्ती का रहने वाला प्रिंस सिंह, तामुलिया के रहने वाले रोहन, अंकित कुमार ठाकुर और सोनू सिंह को आरोपी बनाया गया था। वहीं मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया था। वहीं गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नेशनल हाईवे से कार में सवार होकर शहर से बाहर भागने की फिराक में है। जिसपर पुलिस ने अभिलंब कार्रवाई करते हुए रेनॉल्ड कार संख्या जेएच 05 डीएल – 0374 को पकड़ा। साथ ही उसपर सवार पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। जिसमें शातिर अपराधी विकास तिवारी, प्रिंस सिंह, मंजर अहमद उर्फ आरजू, सागर प्रसाद और अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू शामिल है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल भी बरामद किया। वहीं बुधवार मानगो थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि घटना से दो दिनों पहले क्षेत्र में बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें शातिर अपराधी विकास तिवारी कहीं ना कहीं से शामिल था। जिसका फायदा उठाते हुए उसने क्षेत्र में पुनः वर्चस्व कायम करने के लिए अपने लोगों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। उसपर 20 से ज्यादा संगीन मामले भी दर्ज है। जिसमें एक हत्या, चार हत्या का प्रयास, तीन आर्म्स एक्ट, एक रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग, दो गृहभेदन, तीन चोरी, एक रंगदारी, एक आगजनी, दो मारपीट और दो सरकारी काम में बाधा डालने का मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि अपराधी विकास तिवारी छोटू पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता है और पेरोल बेल पर जेल से जमानत पर बाहर आया था। इसी तरह अपराधी सागर प्रसाद भी पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही बचे हुए चार अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। पुलिस टीम में मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई अनुज कुमार-2, अनुज कुमार-1, शशि शंकर कुमार सिंह, पप्पू कुमार, संजीत कुमार, एएसआई मोहन कुमार, आरक्षी 956 भुवनेश्वर कुमार मेहता और और आरक्षी सूरज कुमार शामिल थे।

Related posts