गोमो: बलियापुर मोको निवासी छोटन आचार्य ने कहा है कि मेरे बगल के गांव दूधिया में मेरा जमीन है। जिसका मौजा नंबर 198, खाता नंबर 519, प्लॉट नंबर 21 है जिसका रकबा 6 एकड़ 58 डिसमिल जमीन है। जिसपर मनमोहन ग्रोवर ने अपना दबंगता दिखाकर एवं बलिया पुर के पूर्व अंचल अधिकारी के साथ सांठ गाठ कर मेरा कृषि योग्य दो एकड़ पचास डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अलकतरा प्लांट बना दिया है और हम लोगों के मना करने के बावजूद दबंगता से बाउंड्री वॉल करवा दिया गया है। इस विषय पर मैं बलियापुर के पूर्व अंचल अधिकारी को तीन तीन बार जमीन सीमांकन के लिए आवेदन दिए। लेकिन आज तक मेरा जमीन का नापी या सीमांकन नही कराया गया। अंत में मैने जब देखा की बलियापुर अंचल अधिकारी से सुविचार मिलना मुश्किल है तब मैने 19 जनवरी 2024 को उपायुक्त धनबाद को इस विषय पर एक आवेदन दिए तो आज उनके आदेश पर इस जमीन को सरकारी अमीन के द्वारा नापी करवाया जा रहा था। लेकिन अभी बारिश होने के कारण अमीन के द्वारा नापी को रोक दिया गया है। जिसका अगला तिथि अमीन के द्वारा 15 फरवरी को दिया गया है। वहीं जमीन के और रैयत राजू आचार्य, प्रशांत कुमार आचार्य , दीपक कुमार आचार्य ने कहा की यह जमीन हमारे दादा परदादा का है। हमारे खानदान की जमीन है। इसलिए हम लोगों का रैयती जमीन को मनमोहन ग्रोवर छोड़ दें। नही तो हमलोग आखरी सांस तक इसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मामले पर दूधिया पंचायत के मुखिया उत्तम चौबे ने कहा कि यह जमीन पुराने खाते की मोको के ब्राह्मणों का है। कुछ जमीन पर मनमोहन ग्रोवर का कब्जा है। उनका कहना है कि यह जमीन उनका है। पहले यहां कुछ जमीन बिक्री भी भी हुआ था। यह जांच का विषय है आज अंचल के अमीन से जमीन की नापी हो रही है। जिसका जमीन है उसको मिलना चाहिए।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...