सिजुआ: दिनांक 14/02/24 को जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने मोदीडीह 07 नम्बर में फीता काट कर मां सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन किया तथा पुजा कमेटी के सभी सदस्यों को निर्देश दिए की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां सरस्वती की पुजा अर्चना को शांति पुर्वक मनाएं और किसी भी प्रकार की अशांन्ती ना होने दें. मुख्य रूप से जोगता नागरिक समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, मुकेश गुप्ता निर्मल कुमार निषाद, अनील रजवार, भुनेश्वर रजवार,सोनु कुमार साव,छोटु कुमार रजवार, प्रितम रजवार, मिथुन रजवार, बिक्की कुमार,शसी कुमार रवानी,चैता रजवार, अरबाज अन्सारी,अवधेश रजवार,सिव पुजन रजवार, आदी लोग उपस्थित थे।
माँ सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन अध्यछ अनुज कु सिन्हा ने फीता काटकर किया
