मां शारदे की भक्ति एवं वंदना में रहे मग्न दिखे गुरुकुल के छात्र-छात्राएं
गिरिडीह:- देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसो गोंदोदिघ्घी के मुखिया धनेश्वर यादव ने कहा कि पंचायत में सरस्वती पूजा काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय मालती देवी मेमोरियल गुरुकुल ज्ञानोदय विद्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा में भाग लेने पहुंचे मुखिया ने कहा कि पंचायत में पूजा का आयोजन काफी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ है।
विद्यालय के प्राचार्य मधुसुदन चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं विद्यालय में कार्यरत शिक्षित, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक -शिक्षिकाओं के द्वारा उचित शिक्षा पा रहे हैं। विज्ञान के शिक्षक अमित कुमार शाह ने विद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए उपलब्ध शिक्षा-व्यवस्था एवं पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक राजेंद्र राय ने कहा कि हम सभी अपने स्तर से बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक प्रयत्नशील हैं।