Md Mumtaz
खलारी: भाजपा के राष्ट्रीयव्यापी गांव चले अभियान की शुरूआत बूथ नम्बर 1 (एक ) से किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवास के रूप में भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा उपस्थित थे। गांव चले अभियान के तहत उक्त बूथ के पोषक क्षेत्र के घरों में गये, प्रभारी रमेश विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से मिलकर भाजपा द्वारा किये गए व चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया। पिछले 10 वर्षो में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनसे व्यापक स्तर पर लोगों को फायदा मिला। अभियान के दौरान इन सब बातो को साझा कर ग्रामीणों को बताया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव, बूथ अध्यक्ष काली उरांव, उमेश उरांव, श्यामलाल उरांव, खुदिया उरांव, बासुदेव उरांव, पार्वती देवी, अनिता देवी, अनिल साव, मिथुन उरांव, हरेंद्र उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।