कुरकुरे का लालच देकर नाबालिग को शहर लेकर पहुंचा था आरोपी, घटना के बाद फुटपाथ में बिताई थी रात
जमशेदपुर : बीते दिनों गोविंदपुर थाना अंतर्गत रेलवे हॉल्ट के पास पुलिस ने पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम निवासी एक नाबालिग को घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था। वहीं होश में आने के बाद नाबालिग ने चाचा द्वारा उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद थाने में परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आरोपी को पश्चिम बंगाल झारग्राम में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। साथ ही उसे ट्रांजिट रिमांड पर शहर लेकर पहुंची। गिरफ्तार आरोपी 19 वर्षीय फिरोज खान नाबालिग के गांव का ही रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि घटना के दिन 4:30 बजे संध्या नाबालिग को कुरकुरे खिलाने के बहाने अपने साथ गांव से लेकर निकला। जिसके बाद दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से लोकल ट्रेन पकड़कर रात्रि 10 बजे गोविंदपुर स्टेशन हॉल्ट के पास पहुंचे। जहां उसने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया। इस दौरान नाबालिग गिर गया। जिससे उसके सर पर चोट आई और वह बेहोश हो गया। यह देखकर आरोपी उसे वैसे ही हालत में छोड़कर गोविंदपुर बाजार चला गया। जहां उसने फुटपाथ में रात बिताई और सुबह होने पर वापस लोकल ट्रेन पड़कर झारग्राम फरार हो गया। आरोपी नाबालिक का रिश्ते में अपना चाचा लगता है। फिलहाल पुलिस ने उसे शुक्रवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।