लौहनगरी जमशेदपुर विंटेज व क्लासिक कार और बाइक रैली के लिए है तैयार

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर विंटेज व क्लासिक कार और बाइक रैली का तीसरा संस्करण 24-25 फरवरी को सड़कों पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है और जो शहर के जीवंत अतीत और हलचल भरे वर्तमान के माध्यम से एक रोमांचक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।वहीं टाटा स्टील द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कालातीत सुंदरता, इंजनों की गड़गड़ाहट और शहर की चिरस्थाई भावना का उत्सव है। इस साल की रैली की थीम ‘रेट्रो राइड्स एंड मॉडर्न वाइब्स’ है। साथ ही यह देश के पूर्वी हिस्से में एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है। इस रैली में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले 100 से अधिक लोग भाग लेंगे। जिसमें लगभग 70 विंटेज और क्लासिक कारों के साथ साथ 100 बाइक्स 24 फरवरी को गोपाल मैदान में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसके बाद रविवार 25 फरवरी की सुबह रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसमें साल 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज व क्लासिक कारें और बाइक हिस्सा लेंगी। रैली शहर के प्रमुख स्थलों जैसे रीगल सर्कल, भरूचा मेंशन, केएस लिंक रोड, मरीन ड्राइव, जुबली पार्क आदि से गुजरते हुए लगभग 23 किलोमीटर का रास्ता तय कर यूनाइटेड क्लब में आकर समाप्त होगी।

Related posts