संजय सागर
बड़कागांव : झारखंड विश्वकर्मा समाज के तत्वाधान में आज विभिन्न मांगों लेकर अधिकार्यालय निकल गई इस अधिकारएस रैली में बड़कागांव के प्रखंड विश्वकर्मा समाज ने भी भाग लिया. इस रैली में शामिल होने के लिए बड़कागांव से लोग अधिक संख्या में रांची के लिए रवाना हुए. इसका नेतृत्व विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा ने किया.किशोर राणा ने कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा के नेतृत्व में राज्य सरकार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा जाएगा. इसमें से मुख्य मांग इस प्रकार है ,17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सरकारी अवकाश का घोषणा किया जाए, झारखंड में भी आर्टिजन बोर्ड का गठन किया जाए, झारखंड में पिछड़ी जाति को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ दिया जाए, झारखंड में जातीय जनगणना किया जाए.प्रखंड अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज के किशोर राणा प्रखंड सचिव संतोष राणा ,बड़कागांव पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश कुमार राणा, जिला सचिव नंदलाल राणा, प्रखंड उपाध्यक्ष मुनेश्वर राणा ,देव कुमार राणा, नकुल राणा कैलाश राणा, लोकनाथ राणा, युगल किशोर राणा, परमेश्वर राणा, रामचंद्र राणा, नरेश कुमार शर्मा, प्रीतम राणा, कृष्ण कुमार राणा, महेंद्र राणा ,अर्जुन राणा, देवकी राणा, मुंशी राणा, पीनू राणा धीरज राणा, बबलू राणा ,पियूष राणा ,दिनेश राणा, चूरामन राणा, गंगाधर राणा, बालेश्वर राणा ,गोपाल राणा, कन्हय राणा रंजीत राणा गीता देवी ,मालती देवी सरस्वती देवी, गीता देवी ,कबूतरी देवी जगदीश राणा जानकी राणा, अमरनाथ राणा, बबलू राणा ,कैलाश राणा, सोना राणा, सरयू राणा, लालदेव राणा ,किशोर कुमार राणा ,धीरज राणा पवन राणा, मार्शल कुमार राणा पचु राणा बेचन राणा राज कुमार, पोखन राणा, पवन राणा, विवेक , पवन कुमार राणा, प्रेम राणा, अनिल राणा ,मनोज राणा महावीर राणा, धनेसर राणा, संतोष राणा , आदि शामिल हुए.