MD Mumtaz
खलारी: डकरा परियोजना के ओबी डंप से अवैध रूप से जमा किया गया तीन टन कोयला को सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम द्वारा रविवार की सुबह में छापामरी कर जब्त किया गया। वहीं जब्त किया गया कोयला को सीसीएल को सुपुर्द कर दिया। सीआईएसएफ को जानकारी मिली थी कि आसपास के ग्रामीण डकरा ओबी डंप से अवैध कोयला को चुन कर जमा करते है। जिसके बाद सीआईएसएफ निरीक्षक स्वाति के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम के द्वारा डकरा ओबी डंप में छापामारी अभियान चलाकर अवैध तीन टन कोयला को जब्त किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ क्युआरटी टीम के साथ ग्रामीणों के साथ हल्की झड़़प होने की भी सुचना है। छापामारी में क्यूआरटी टीम के अलावा छह बल के सदस्य के साथ सीआईएसएफ निरीक्षक शामिल थे।