बोले सूरज महतो-जीत मिली तो ग्रामीणों के साथ होगा इंसाफ
कतरास : सोमवार 19 फरवरी को जनशक्ति दल का जनसंपर्क अभियान 58वां दिन भी जारी रहा। आज संगठन के सुप्रीमों सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी हरदिल अजीज सूरज महतो का कारवां टुंडू पंचायत के चिटाही गांव पहुंचा। चिटाही गांव पहुंचते ही सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा का विधायक कैसा हो सूरज महतो जैसा हो के गगनचुंबी नारों से पूरा वातावरण गुंज्यामान हो उठा। इन नारों से गांव के लोग काफी उत्साहित दिखे। लोगों ने कहा कि परिवर्तन की इस लड़ाई में हमलोग आपके साथ हैं। वहीं जनसंपर्क के दौरान श्री महतो को कई लोगों ने रुकी हुई विकास की गाथा को सुनाया। सूरज महतो ने लोगों से कहा कि दौर बदलने दीजिए। पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई अध्याय शुरू करेंगे। इसपर लोगों ने सूरज महतो के नाम के जोरदार नारे लगाए। श्री महतो ने कहा कि पूरे बाघमारा में परिवर्तन की लहर है। परिवर्तन की इस लड़ाई में आप चिटाही वासियों से भी सहयोग और आशीर्वाद अपेक्षित है। इस दौरान लोगों ने श्री महतो को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। चिटाही गांववासियों ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में समरसता और सद्भाव के नाम एक एक मुट्ठी चावल भेंटकर परिवर्तन की लहर को धार देने का काम किया।